बक्सर । इटाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मंगलवार को राजपुर विधायक सन्तोष कुमार निराला ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर बक्सर के सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.एन. उपाध्याय, आनन्द राय, नेत्र सहायक बिट्टू तिवारी तथा सन्दीप कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान CHC परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुषों की आंखों की जांच की गई और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। नेत्र सहायक बिट्टू तिवारी उर्फ अनिल तिवारी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिनका निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर को सफल बनाने में सभी चिकित्सा कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।
शिविर के दौरान कुल ढाई सौ मरीजों को विधायक सन्तोष कुमार निराला के हाथों निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से जरूरतमंदों को समय पर इलाज और राहत मिलती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments