बक्सर । कड़ाके की ठंड के बीच साबित खिदमत फाउंडेशन तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर की ओर से बीती रात आधी पहर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों जरूरतमंद राहगीरों को कम्बल वितरित किए गए। हर साल की तरह इस बार भी संस्था के सदस्यों ने रात्रि में जागकर गरीब, असहाय और बेघर लोगों तक गर्म कपड़ों और कंबलों की मदद पहुंचाई।
संस्था के निदेशक एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि 10 दिसंबर को संस्था का स्थापना दिवस है, और इसी उपलक्ष्य में इस सामाजिक अभियान का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य है। आगे भी यह नेक कार्य लगातार जारी रहेगा। ठंड से कोई भी असहाय व्यक्ति पीड़ित न हो, यही हमारी कोशिश है।”
कंबल वितरण अभियान के दौरान संस्था से राहुल केसरी, नसीम अंसारी, अहमद रज़ा, सुनील, प्रमोद सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर घूमकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
बताया गया कि पिछले वर्ष संस्था की ओर से कपड़ा बैंक की स्थापना कर बड़ी संख्या में गरीब परिवारों की सहायता की गई थी। इस वर्ष भी कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों तक वस्त्र और कंबल पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
संस्था का यह प्रयास सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल पेश करता है, जिससे शहर के गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments