बक्सर । शहर के कलेक्ट्रेट रोड पूर्वी स्थित बक्सर फर्नीचर परिसर में सोमवार को महादेव सरसों तेल प्लांट का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्लांट का उद्घाटन किया गया।
प्लांट के प्रोप्राइटर शशांक सिंह लड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि महादेव सरसों तेल प्लांट में अत्याधुनिक कोल्ड प्रेस मशीन के माध्यम से शुद्ध कच्ची घानी सरसों तेल का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तेल पूरी तरह केमिकल मुक्त होगा तथा पारंपरिक विधि से तैयार होने के कारण स्वाद, सुगंध और पोषण के मामले में बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांडों से बेहतर और अलग पहचान रखेगा।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे लोगों को शुद्ध सरसों तेल सीधे उनके घर तक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनसे उचित और वाजिब दाम पर सरसों की खरीद की जाएगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
शशांक सिंह ने कहा कि बक्सर फर्नीचर प्रतिष्ठान लंबे समय से लोगों के विश्वास का केंद्र रहा है और उसी परिसर में महादेव सरसों तेल प्लांट की शुरुआत कर क्षेत्रवासियों को शुद्ध एवं स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। उद्घाटन समारोह में कशेश्वर सिंह, पंकज बसुधरी, संजय सिंह, बबलू सिंह, संतोष सिंह, अधिवक्ता उमा सिंह, समाजसेवी त्रिभुवन पांडेय, वार्ड पार्षद राहुल यादव, राजू ठाकुर, मिथिलेश सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्थानीय व्यापार और किसानों के लिए मील का पत्थर बताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments