Ad Code

एक्शन में डुमरांव विधायक राहुल सिंह, लूट–खसोट पर कसी नकेल सफाई व्यवस्था, अवैध टेबल टेंडर और एनएच-120 की मरम्मत पर सख्त निर्देश


बक्सर । डुमरांव के नवनिर्वाचित जेडीयू विधायक राहुल सिंह ने शपथ के तुरंत बाद ही विकास कार्यों में हो रही लूट-खसोट पर रोक लगाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को नगर परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक में विधायक ने सफाई व्यवस्था, एनएच-120 की खराब हालत, टेबल टेंडर और शहर की मूलभूत समस्याओं पर कड़ी नाराजगी जताई। विधायक के कड़े तेवर से भ्रष्टाचार में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

सफाई एनजीओ पर बरसे विधायक, 96 लाख की बढ़ी राशि पर सवाल:

विधायक ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि सफाई एनजीओ की राशि 2016 में 11 लाख से बढ़कर 2025 में 96 लाख कर दी गई, लेकिन सफाई की गुणवत्ता बद से बदतर होती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों से वही लोग एनजीओ की आड़ में सफाई कार्य संभाल रहे हैं और काव नदी-नहर किनारे खुले में कचरा फेंककर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।



टेबल टेंडर पर विधायक की सख्ती, पूरी सूची मांगी:

नगर परिषद में वर्षों से ओपन टेंडर के बजाय टेबल टेंडर की परंपरा पर भी विधायक ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा—
“15–15 लाख के टेबल टेंडर कर कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।” विधायक ने ईओ से सभी टेबल टेंडरों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सड़कों का निरीक्षण, घटिया निर्माण पर कार्रवाई का आदेश:

बैठक के बाद विधायक ने शहर की चार सड़कों का निरीक्षण किया।
उन्होंने पाया कि ‘नया थाना से शक्ति द्वार’ तक सड़क आगे से बन रही है और पीछे से उखड़ रही है।
सीनियर अधिकारियों को जांच कर टेंडर रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

महादलित बस्ती की दुर्दशा देख आक्रोशित:

साफाखाना रोड स्थित महादलित बस्ती में पेयजल व्यवस्था ठप, मोटर खराब, नालियां जाम और शौचालय का अभाव देख विधायक ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा “नगर परिषद की लापरवाही के कारण महादलित परिवारों को नागरिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है। यह शर्मनाक है।” उन्होंने तुरंत पेयजल बहाली, नालियों की सफाई और सार्वजनिक शौचालय निर्माण का आदेश दिया।


कृषि कॉलेज मोड़ पर बनेगा नया कल्वर्ट, ड्रेनेज सुधार योजना:

एनएच-120 की खराब हालत पर विधायक ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि पानी निकासी न होने से सड़क बार-बार टूट रही है। ग्रामीणों के विरोध के कारण कृषि कॉलेज मोड़ पर कल्वर्ट नहीं बन सका था। अब प्रशासन इसे प्राथमिकता पर ले रहा है।

साथ ही डुमरेजनी मंदिर से पुराना भोजपुर फोरलेन तक 5.2 किमी सड़क की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 30 लाख का टेंडर हो चुका है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि एनएच-120 की मरम्मत कार्य 11 दिसंबर से शुरू होगा, और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी :

बैठक में एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, नप ईओ राहुलधर दुबे और सीओ कुमार दिनेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। विधायक के इस एक्शन मोड से डुमरांव में लंबे समय से जमे भ्रष्टाचार तंत्र पर दबाव बढ़ गया है और शहरवासियों ने इससे विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu