बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में डुमराँव सीट से विजयी हुए एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने जीत के तुरंत बाद जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव परिणाम आने के साथ ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए उन्होंने डुमराँव–बिक्रमगंज मुख्य पथ NH-120 के जर्जर हिस्सों के निर्माण कार्य की शुरुआत करा दी, जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
काफी समय से NH-120 की स्थिति खराब होने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गड्ढों में गिरकर लोग आए दिन घायल हो रहे थे, जिससे आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। सड़क की बदहाली को लेकर तत्कालीन विधायक पर आक्रोश गहराता गया और जनता ने 6 नवंबर को हुए मतदान में अपने जनादेश के रूप में बदलाव का संदेश दे दिया।
14 नवंबर को घोषित परिणामों में राहुल सिंह ने 2105 मतों के अंतर से जीत हासिल की। जीत के साथ ही उन्होंने घोषणा के अनुरूप कार्रवाई करते हुए NH-120 के निर्माण कार्य को तुरंत शुरू कराया। सड़क सुधरने की दिशा में तेज गति से काम शुरू होने पर आम लोगों ने राहत की सांस ली और विधायक के त्वरित निर्णय की सराहना की है।
भाजपा नेता सोनू राय ने विधायक राहुल सिंह को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि “विधायक बनने से पहले जो वादे उन्होंने जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने में वे पूरी ईमानदारी से जुट गए हैं। राहुल सिंह की सक्रियता जनता के विश्वास को और मजबूत करती है।”
जनता का कहना है कि यदि इसी तरह विकास कार्य जारी रहे, तो आने वाले समय में डुमराँव क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments