Ad Code

पटना से बड़ी खबर : शपथ ग्रहण से पहले नीतीश सरकार के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आई सामने


पटना । आज गांधी मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नई एनडीए सरकार की संभावित मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के चुनिंदा चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि ये सभी नेता आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।



भाजपा (BJP) से संभावित मंत्री
सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, रामा निषाद, रेणु देवी, कृष्ण कुमार ऋषि और संजय सरावगी के नाम सूची में शामिल हैं। पार्टी ने संगठन और अनुभव के मिश्रण के साथ मजबूत दलगत संतुलन साधने की कोशिश की है।

जदयू (JDU) से संभावित मंत्री
विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, जमां खान और लेशी सिंह को मंत्री पद मिल सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने और भरोसेमंद चेहरों पर ही दांव लगाते दिख रहे हैं।



सहयोगी दलों से भी प्रतिनिधित्व
एनडीए में शामिल सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है।

  • LJPR से राजू तिवारी
  • HUM से संतोष मांझी
  • RLM से स्नेहलता कुशवाहा
    को मंत्रिपद की जिम्मेदारी मिल सकती है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांधी मैदान में तैयारी पूरी हो चुकी है और राजनीतिक हलकों में मंत्रियों की इस सूची को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। उम्मीद है कि शाम तक नई सरकार का पूरा चेहरा साफ हो जाएगा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu