Ad Code

डीएम विद्यानंद सिंह ने की तीन प्रमुख योजनाओं की समीक्षा, बक्सर जिला प्रदर्शन में फिर अव्वल


बक्सर । गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बक्सर के माध्यम से संचालित तीन प्रमुख योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम—की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक ही नहीं, बल्कि कई मामलों में उत्कृष्ट पाया गया।




आंकड़ों के मुताबिक बक्सर जिले ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 115% लक्ष्य हासिल कर राज्य में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज की है। वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 94% और कुशल युवा कार्यक्रम में 101% उपलब्धि दर्ज की गई। इस उल्लेखनीय प्रदर्शन पर जिला पदाधिकारी ने संतोष जताया और अधिकारियों को आगे भी इसी तरह का उत्कृष्ट कार्य जारी रखने का निर्देश दिया।


डीएम ने विशेष रूप से कुशल युवा कार्यक्रम के लाभार्थियों के प्रशिक्षण को गति देने और प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए केवाईपी सेंटरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आवश्यक साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया।

समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं डीसीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu