Ad Code

फोरलेन पर हादसे में घायल अज्ञात महिला का दो दिनों से चल रहा इलाज, पहचान के लिए बक्सर पुलिस ने की अपील


बक्सर । औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर फोरलेन पर दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ महिला अब भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। पुलिस लगातार उसके परिजनों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।


औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक अधेड़ महिला को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दुर्घटना में शामिल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है लेकिन उसकी पहचान सामने नहीं आ पाई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति तस्वीरों के माध्यम से या अन्य तरीके से महिला को पहचान सके, तो अविलंब बक्सर पुलिस से संपर्क करें, ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके और उचित देखभाल सुनिश्चित हो सके।

पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द से जल्द उसके परिवार तक सूचना पहुंचाने की कोशिश जारी है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu