बक्सर । विधानसभा चुनाव 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पूर्व मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी सन्तोष निराला शनिवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा पर निकले। क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में पहुंचते ही जनता ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
आभार यात्रा के दौरान सन्तोष निराला भावुक अंदाज में जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं समस्त राजपुर परिवार को इस अद्वितीय और ऐतिहासिक जनादेश के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई देता हूँ।” उन्होंने कहा कि राजपुर की जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें फिर से विधायक चुना है, वह उस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। निराला ने कहा, “मैं राजपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में आपके हर सपने, हर आशा और हर अपेक्षा को पूरा करने के लिए मैं पूरी तरह समर्पित रहूँगा।”
सन्तोष निराला ने कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता बंधुओं और राजपुर की जनता के सामूहिक प्रयास से ही यह जीत संभव हुई है।
उन्होंने इस विजय को जनता की जीत बताते हुए कहा, “यह विजय जनता-जनार्दन की जीत है, ‘विकसित राजपुर’ के हमारे साझा संकल्प की जीत है, अंत्योदय और राष्ट्रवाद की जीत है।”
आगे उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राजपुर में विकास और विरासत को साथ लेकर प्रगति और प्रतिष्ठा का नया अध्याय लिखा जाएगा। आभार यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments