Ad Code

पहले चरण के चुनाव से पहले बक्सर जिला प्रशासन ने कसी कमर, 25 कंपनी फोर्स तैनात ,नामांकन वापसी के बाद तय हुआ बक्सर का चुनावी रण, अब 52 दावेदारों के बीच होगी टक्कर




बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण को लेकर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।


डीएम ने बताया कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन वापस लेने और आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कुल 8 अभ्यर्थी मैदान में बचे हैं। इसी तरह डुमरांव में 16, राजपुर में 13, और बक्सर सदर में 15 प्रत्याशी शेष हैं। इस प्रकार बक्सर जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

डीएम ने जानकारी दी कि सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम समय सीमा दोपहर 3 बजे तक निर्धारित थी। इस दौरान बक्सर विधानसभा क्षेत्र संख्या 200 से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेंद्र पांडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने भी अपना नाम वापस लिया।


जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुटा है। सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ट्रेनिंग, मतदाता सूची की प्रति और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे नियमों के तहत अपना प्रचार-प्रसार कर सकें।

उन्होंने कहा कि जिले में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियाँ पहुँच चुकी हैं, जो चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च और पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसका उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना है। डीएम ने जनता और प्रत्याशियों से अपील की कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu