Ad Code

बक्सर में DRAFT ROLL-SIR 2025 को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक


बक्सर । सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ DRAFT ROLL-SIR 2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीओ ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया था। इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल के BLA-2 की ओर से कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जो भी योग्य मतदाता हैं, उनका नाम फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं।


बैठक में राजनीतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया कि अपने BLA-2 की सूची समय पर उपलब्ध कराएं। 90+ आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराएं। कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर मतदान बढ़ाने के लिए बीएलओ के साथ सहयोग करें एवं अपने स्तर से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम हर हाल में मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बक्सर, इटाढ़ी, चौसा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu