Ad Code

चौसा चेकपोस्ट पर तस्करी का बड़ा खुलासा, भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से विदेशी शराब बरामद



बक्सर । सोमवार तड़के सुबह करीब 5 बजे चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। एक क्रीम कलर की सफारी स्टॉर्म (UP 70 DM 3777) को जब जांच के लिए रोका गया, तो पुलिस भी हैरान रह गई। गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था और उसमें बैठे युवक आधिकारिक पोशाक (सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट व जींस) पहने हुए थे। पहली नजर में यह पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश प्रतीत हुई, लेकिन जांच में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गाड़ी बिल्कुल नई जैसी थी और तस्करी के लिए विशेष रूप से मॉडिफाई कराई गई थी। सीटों के नीचे, बैक सीट और डोर गेट में गुप्त चेंबर बनाए गए थे, जहां शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। तलाशी के दौरान आफ्टर डार्क ब्रांड की 709 बोतलें (180 एमएल पैक) बरामद हुईं, जिसकी कुल मात्रा 127.62 लीटर पाई गई।


गिरफ्तार युवकों की पहचान विमल (19 वर्ष), पिता विजय कुमार राम और रवि कुमार गौतम (21 वर्ष), पिता मुन्ना राम, दोनों निवासी जोगामुसाहिब, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे आरा में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार, दोनों ही जगह भाजपा गठबंधन की सरकार है, ऐसे में भाजपा का झंडा लगाकर तस्करी करने की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल उत्पाद विभाग ने दोनों युवकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu