बक्सर । बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव ‘राजू’ ने अधिसूचना जारी करते हुए बक्सर जिले के युवा नेता दुर्गेश उपाध्याय ‘विद्रोही’ को क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया है।
दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही अपनी ओजस्वी वाणी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा और मुखर सनातनी पहचान के लिए जाने जाते हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है। स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगा और जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा।
राजनीतिक-सामाजिक पृष्ठभूमि :
दुर्गेश उपाध्याय लंबे समय से भाजपा और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले विद्रोही ने युवाओं को राष्ट्रवाद और संस्कार आधारित राजनीति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। वे विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक के रूप में भी सक्रिय रहे हैं।
खेलों से जुड़ी रुचि और योजनाएँ :
खेलों के प्रति विशेष लगाव रखने वाले दुर्गेश उपाध्याय स्वयं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में सक्रिय रहे हैं। उनका मानना है कि खेल से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा उनमें टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। संयोजक बनने के बाद उनकी प्राथमिकता जिले में ग्रामीण स्तर तक खेल प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना होगा। वे बक्सर में खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संसाधनों की व्यवस्था करने की दिशा में भी काम करने का संकल्प व्यक्त कर चुके हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments