Ad Code

शहीद जवान के परिजनों को सीआरपीएफ जवानों ने दी आर्थिक सहायता



बक्सर । चौसा नगर पंचायत के नारायणपुर गाँव निवासी शहीद जवान राजेश चौबे के परिजनों को शनिवार को बक्सर जिला सीआरपीएफ फैमिली ग्रुप के जवानों ने सामूहिक रूप से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।


गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवान राजेश चौबे बीमारी से ग्रसित थे और पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। इस दुखद क्षण में उनके परिवार की मदद के लिए सीआरपीएफ के साथियों ने आपसी सहयोग से यह राशि एकत्रित कर परिजनों को सौंपी।


सहयोग करने वालों में बक्सर जिला सीआरपीएफ फैमिली ग्रुप के मेम्बर अनिल कुमार सिंह, रंजन कुमार राय, मनोज पांडेय, राजू कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, तेजनारायण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार और अशोक कुमार समेत अन्य जवान मौजूद रहे। इस अवसर पर गाँव के लोगों ने भी सीआरपीएफ जवानों की इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu