बक्सर । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बक्सर में तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामग्री, पोस्टल बैलट, प्रशिक्षण, मीडिया एवं स्वीप कोषांग की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य संवेदनशील और अत्यंत उत्तरदायी है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी, पोस्टल बैलट की प्रक्रिया, मतदान सामग्री के संग्रहण एवं वितरण की व्यवस्था और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। स्वीप कोषांग को जीविका दीदी और किसान सलाहकारों की मदद से प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जोर दिया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्थिति में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रभावित न हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments