बक्सर । चौसा प्रखंड के रामपुर में हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान बिहार के डिहरी निवासी 40 वर्षीय सुबोध राजभर के रूप में हुई है। वह बाइक से यूपी से अपने गांव लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में युवक की तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में सुबोध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे तुरंत वाराणसी लेकर रवाना हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर चौसा थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन तब तक घायल को रेफर किया जा चुका था। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी, परिजन घायल को वाराणसी ले गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर मवेशियों के कारण अक्सर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हादसे में किसी अन्य को चोट नहीं आई। फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज वाराणसी में जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments