Ad Code

जन्मदिन पार्टी में अवैध हथियार के साथ जश्न, चार युवक गिरफ्तार



बक्सर । डुमराँव थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को 21 अगस्त को सूचना मिली थी कि तिवारी टोला निवासी आशीष कुमार अपने साथियों संग जन्मदिन मनाने के दौरान अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान आशीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने हथियार अपने नंदन गाँव निवासी साथी का बताया। इसके बाद टीम ने नंदन गाँव में लगातार छापेमारी कर तीन अन्य युवकों को भी दबोच लिया।

अंततः 22 अगस्त को नोनियाडेरा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास पूर्व से पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी लेने पर कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब या कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में तिवारी टोला निवासी आशीष कुमार पुत्र प्रभुनाथ तिवारी समेत तीन अन्य शामिल हैं। पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर डुमराँव थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

टीम में शामिल : 
एसडीपीओ डुमराँव पोलस्त कुमार,थाना अध्यक्ष डुमराव संजय कुमार सिन्हा, डीआईयू टीम, पु०अ०नि० मतेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी, स०अ०नि० राज कुमार साव शामिल थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu