Ad Code

डुमराँव अनुमंडल के सरकारी स्कूलों में चला अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान


बक्सर । राज्य मुख्यालय पटना एवं जिला अग्निशमन कार्यालय बक्सर के निदेशानुसार अग्नि आपदा से संबंधित सभी संस्थानों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से माॅकड्रिल एवं जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी डुमरांव शिखा कुमारी के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों की जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि किसी भी आपदा की घड़ी में घबराने के बजाय समझदारी और त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। शिखा कुमारी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को गैस रिसाव, विद्युत शॉर्ट सर्किट, रसोईघर अथवा लैब में आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के सही प्रयोग की विधि बताई।


इस मौके पर माॅकड्रिल भी कराया गया, जिसमें बच्चों ने स्वयं भाग लेकर सीखा कि आग लगने पर किस प्रकार से बाहर निकलना है और किस तरह दूसरों की मदद करनी है। अग्निशमन टीम ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि आग लगने पर तुरंत 101 नंबर पर सूचना दें और सुरक्षित स्थान की ओर जाएं।

शिखा कुमारी ने कहा कि स्कूलों में इस तरह के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि आपदा की स्थिति में वे स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में इस अभियान को अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और उन्होंने इसे उपयोगी बताया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu