Ad Code

विद्यार्थी परिषद ने सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाया सेवा शिविर, श्रद्धालुओं के बीच फल व जल का वितरण




बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बक्सर नगर इकाई द्वारा सावन मास की तीसरी सोमवारी के अवसर पर पी.पी. रोड स्थित कांवड़ मार्ग पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रद्धालुओं के बीच फल और स्वच्छ पेयजल वितरित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर एसएफएस प्रमुख अभिषेक मिश्रा ने की, जबकि संचालन नगर सह मंत्री विराज सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा, "विद्यार्थी परिषद न केवल छात्रहित में बल्कि राष्ट्रहित में भी सतत कार्य कर रही है। सावन के पावन माह में लगाया गया यह सेवा शिविर समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और शिवभक्ति दोनों का प्रतीक है।"

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना परिषद का कर्तव्य है। वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा, "यह प्रयास धार्मिक सेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का भी माध्यम है। सेवा शिविर ‘सेवा ही संगठन’ की भावना को साकार करता है और समाज में सहयोग एवं संस्कार की परंपरा को सशक्त बनाता है।"




कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नई पीढ़ी समाज सेवा और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव महसूस कर रही है।

कार्यक्रम का समापन जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विराज सिंह, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राहुल कुमार, नगर सह मंत्री विवेक पांडेय, संजित यादव, अभिषेक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, नंदन कुमार, प्रकाश पाठक, दिव्यांशु मिश्रा, बंटी पटेल, दुर्गेश पांडेय, निर्भय ओझा, सौरभ चौबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu