Ad Code

बिहार युवा आयोग से युवाओं को मिलेगा सशक्त मंच और नीति में भागीदारी – दीपक यादव


बक्सर । बिहार कैबिनेट द्वारा 'बिहार युवा आयोग' के गठन को मंजूरी दिए जाने के बाद प्रदेशभर में युवाओं के बीच आशा की नई किरण जगी है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक दीपक यादव ने कहा कि यह कदम राज्य के करोड़ों युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आयोग के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण और नेतृत्व विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधी पहुँच और भागीदारी का अवसर मिलेगा।


दीपक यादव ने कहा कि यह आयोग केवल एक सलाहकारी संस्था न रहकर एक प्रभावशाली मंच बने, जो युवाओं की वास्तविक समस्याओं को हल करने में सक्षम हो। अब ज़रूरत है कि यह आयोग कागज़ी घोषणा तक सीमित न रहे, बल्कि युवाओं के जीवन में ठोस बदलाव लाने वाला एक सक्रिय तंत्र बने," उन्होंने जोड़ा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित इस आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। यह आयोग युवाओं की शिकायतों की सुनवाई, रोजगार व प्रशिक्षण योजनाओं की निगरानी, और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर युवा नीति को मजबूती देने का कार्य करेगा।




दीपक यादव की प्रमुख मांगें:

आयोग में हर ज़िले से युवा प्रतिनिधियों की नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप विकसित हो।

आयोग को सुझाव देने के साथ-साथ नीति में अनुशंसा लागू करवाने की वैधानिक शक्ति दी जाए।

प्रतियोगी परीक्षाओं में देरी, बेरोज़गारी भत्ता, खेलों को बढ़ावा और तकनीकी प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर ज़मीनी पहल की जाए।

दीपक यादव ने अंत में कहा, आज के युवा केवल सलाह नहीं, बल्कि नीति निर्माण में भागीदारी चाहते हैं। बिहार युवा आयोग तभी सफल होगा जब यह युवाओं की ज़िंदगी में धरातली परिवर्तन लाए।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu