Ad Code


राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर कोरानसराय में हुआ हादसा,ट्रक ड्राइवर की केबिन में दबकर मौत, झपकी बनी कारण


बक्सर । रविवार की सुबह डुमरांव-बिक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग-120 पर कोरान सराय थाना गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन को काटकर ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया।


एक ट्रक ने दूसरे को मारी टक्कर

यह हादसा उस समय हुआ जब एक बालू लदे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरी बालू लदे ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। नासिरीगंज से बालू लेकर आ रही ट्रक ने कोरान सराय थाना गेट से 150 मीटर दक्षिण स्थित एक होटल के सामने खड़े ट्रक में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

केबिन काटकर निकाला गया शव

इस दौरान स्टेयरिंग पर बैठे चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोरान सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त ट्रक का केबिन काटकर शव को बाहर निकाला गया।


थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी चवल यादव (58 वर्ष) पिता बबुआ यादव के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र अजीत यादव ने बताया कि उनके पिता एक सप्ताह पहले यह कहकर घर से निकले थे कि कुछ दिन में पैसे लेकर लौटेंगे। इससे घर की स्थिति सुधारने के लिए कार्य करेंगे, लेकिन यह उनका आखिरी सफर बन गया। चवल यादव चार बच्चों के साथ पूरे परिवार का भरण-पोषण ट्रक चलाकर ही कर रहे थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu