Ad Code


बक्सर में रामकथा का भव्य आयोजन,जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज कहेंगे राम कथा- buxar-ram-katha-gupteshwar



बक्सर । परम पूज्य श्री लाल बाबा सरकार का 17 वां निर्माण दिवस के उपलक्ष में आयोजित श्री राम कथा का जिलेवासियों को रसपान करने का अवसर मिलेगा. यह कथा लाल बाबा आश्रम सती घाट पर आयोजित हो रहा है जिसमे प्रमुख कथवाचक जगतगुरु रामानुजा चार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज कथा कहेंगे. इस अवसर पर साधु संतो का भी जुटान होगा. कथा 29 दिसम्बर शुक्रवार से शुरू हो रहा है जो 6 जनवरी तक चलेगा. कथा का समय 1 बजे दिन से संध्या 5 बजे तक होगा. कथा के अंतिम दिन अखंड कीर्तन एवं भंडारा के साथ इसका समापन होगा.

कथा के पहले दिन 9 बजे से कलश यात्रा निकला जायेगा जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए पुनः लाला बाबा आश्रम सती घाट पहुंचेगा जिसके बाद कथा प्रारम्भ होंगी. कलश यात्रा में भारी भीड़ की सभावना है. इसकी जानकारी लाल बाबा आश्रम सती घाट के महंत सुरेन्द्र जी महाराज ने दी है. उन्होंने कहा की श्री राम कथा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.













................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu