Ad Code


बाल विकास केंद्र हितन पड़री को मिली सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा तक की मान्यता



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  बक्सर के हितन पड़री स्थित बाल विकास केंद्र को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने 12 वीं तक की मान्यता दे दी है यह जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर स्कूल के निर्देशक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने दी उन्होंने बताया की मान्यता को लेकर बोर्ड के पदाधिकारी कई बार स्कूल का निरीक्षण किए थे स्कूल में मौजूदा व्यवस्था को देखने के बाद मान्यता प्रदान की गई है उन्हें कहा कि हितन पड़री क्षेत्रवासियों के लिए यह खुशी की बात है इसका श्रेय यहां पर कार्यरत शिक्षकों छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को जाता है उन्होंने बताया कि बाल विकास केंद्र की नींव 1994 में कृषि विज्ञान के प्रोफेसर डा. सुरेश चंद्र तिवारी और बोकारो थर्मल में दामोदर घाटी निगम इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री बिंदेश्वरी त्रिपाठी ने रखी गई थी। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों के विकास में काम करता है यहां से पढ़े अनेकों छात्र-छात्राएं आज विदेश में इस संस्थान का नाम ऊंचा कर रहें है। कई छात्र देश के कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों के अलावा अन्य देशों में सफलता पूर्वक अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहें है। वही सीबीएसई से मान्यता मिलने पर चेयर पर्सन सहित सभी शिक्षकों ने व दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu