बक्सर । रविवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। मौके से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है, जिसके आधार पर युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।हालंकि परिजनो का प्रशासन पर देरी से खोजबीन का प्रयास करने का आरोप भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक युवक अपनी बाइक से वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहुंचा। उसने बाइक से उतरकर उसे किनारे खड़ा किया और अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। आस-पास मौजूद कुछ लोगों ने जब युवक को छलांग लगाते देखा तो तुरंत शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई वहां तक पहुंच पाता, तब तक युवक नदी में कूद चुका था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की सूचना पर नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस पहुंच जांच में जुटी हुई ही। नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया की घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है, जिसके नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की गई। युवक का नाम अंकित कुमार (18 वर्ष) बताया गया है, जो लोहंदी थाना इटाढ़ी का रहने वाला है और उसके पिता का नाम डॉ मनु कुशवाहा है। परिजनों के अनुसार अंकित छात्र था और पढ़ाई कर रहा था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को गंगा नदी में उतारा गया है। गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का पता नहीं चलता, तलाश जारी रहेगी।
घटना से स्थानीय लोगों में भी हैरानी और चिंता का माहौल है। आसपास के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक युवक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने ऐसा कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन को इस पुल पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और युवक की तलाश में जुटी हुई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments