Ad Code


आपसी रंजिश में दरवाजे पर चढ़कर हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली,मौके पर पहुँची कई थानों की पुलिस, हो गई है मुख्य आरोपी की पहचान- buxar-bihar


बक्सर । दिवाली से पहले बुधवार की अहले सुबह गोलियों की गूंज से जिले के नावानगर थाना क्षेत्र का केसठ गाँव दहल गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय वार्ड पार्षद विद्यावती देवी की 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को हथियार बंद अपराधियों ने उस वक्त गोलियों से भून डाला जब वे अपने दरवाजे पर खड़े थे. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस के द्वारा कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है कि घटना किसने की और क्यो ! घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँच गई है.


डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी स्वयं घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उधर,गोली लगने से घायल युवक मंडल तिवारी को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दिखवाने के बाद आरा के किसी अस्पताल में ले जाया गया. 



हालांकि, अभी जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक, युवक के शरीर में एक साथ कई गोलियां लगने से इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इधर,इस दर्दनाक घटना से पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है तो वही दीपावली पर्व की खुशी के बीच गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक की शादी अभी पिछले साल ही धूमधाम से हुई थी.

वही नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. फिलहाल, मुख्य आरोपी की पहचान सुनील तिवारी के रूप में हो चुकी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu